
गोविंदपुर: प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार शैलेंद्र की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई.
बैठक में पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार एवं जेएसएस के अलावा सभी पंचायत सचिव एवं विकास मित्र उपस्थित रहे. बैठक का उद्देश्य था दलित व महादलित समुदाय के उत्थान हेतु शुरू हुए ‘भीम समग्र सेवा अभियान’ की समीक्षा एवं कार्ययोजना तैयार करना. बैठक में बीडीओ ने स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रखंड के सभी पंचायतों के दलित बहुल टोलों को चिह्नित कर वहां तैनात कर्मी हर परिवार तक जाएं उनकी समस्याएं जानें और सभी योजनाओं से जोड़ने का कार्य प्राथमिकता पर करें. इस अभियान के तहत पंचायत स्तर पर सभी विकास मित्र, पंचायत सचिव, पंचायती को जिम्मेदारी सौंपी गई है. सर्वेक्षण कार्य तेज़ी से शुरू कर दिया गया है और शिविरों के आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में है.
22 योजनाओं का लाभ दिलाने की है योजना:-
बीडीओ कुमार शैलेंद्र ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से प्रखंड क्षेत्र के हर दलित और महादलित परिवार को सरकार की 22 महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इनमें प्रमुख हैं:
राशन कार्ड,उज्ज्वला योजना,विद्यालय/आंगनबाड़ी में बच्चों का नामांकन, जन्म/मृत्यु प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, ई-श्रम कार्ड, रोजगार कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, बिजली कनेक्शन, जन-धन योजना और अन्य योजनाएं शामिल है.
19 अप्रैल से शिविर, हर बुधवार और शनिवार को आयोजन:- इन लाभों को ज़मीन पर उतारने के लिए 19 अप्रैल से गोविंदपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में विशेष शिविर लगाए जाएंगे. ये शिविर हर बुधवार और शनिवार को आयोजित होंगे, जिसमें लाभुकों को स्थल पर ही योजनाओं से जोड़ा जाएगा. बीडीओ ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि वे शिविर स्थलों पर अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि कोई भी दलित या महादलित परिवार योजनाओं से वंचित न रह जाएं.
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.