
भिंड गोरमी थाना अंतर्गत अरेले के पुरा मे आरोपियों ने एक महिला के साथ मारपीट कर दी. फरियादिया गुड्डी बाई निवासी अरेले का पुरा ने बताया कि नरोत्तम सिंह, विनोद, और सिकंदर नरवरिया ने बुद्ध वार को 5बजे उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी. महिला के कथन के अनुसार पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.सभी आरोपी अरेले का पुरा निवासी हैं.