उत्तर प्रदेशबस्ती

संविधान निर्माता बाबा साहेब के प्रतिमा पर ईट मार कर किया गया क्षतिग्रस्त

बस्ती जिले में संविधान निर्माता बाबा साहेब के प्रतिमा पर ईट मार कर किया गया क्षतिग्रस्त।

जिले में मूर्ति तोड़ने को लेकर कई बार मामले सामने आ रहे हैं और पुलिस के हाथ खाली क्यों, है बड़ा सवाल।आखिरकार ऐसे मनबड़ों को दे कौन रहा है बढ़ावा, क्यों नहीं हो रही है कार्रवाई। मूर्ति टूटने की सूचना पर पूर्व मंडल कोऑर्डिनेटर बसपा पहुंचे छीतही ग्रामसभा, ग्रामीणों से की बातचीत। 

ग्रामीणों की मांग क्षतिग्रस्त बाबा साहब की प्रतिमा को हटाकर नई प्रतिमा लगाई जाए। देर रात तक अंबेडकर पार्क में लगा रहा ग्रामीणों का ताता मौके पर डटी रही पुलिस। मुंडेरवा SO मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को कराया शांत दिया आश्वासन। वही SO ने अज्ञात में दर्ज किया मुकदमा जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी ।

पूरा मामला मुंडेरवा थाना अंतर्गत छीतही नर्सिंग ग्राम सभा का है।

Back to top button
error: Content is protected !!