A2Z सभी खबर सभी जिले की

लखनऊ में काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को पलटने की हुई थी साजिश,चार संदिग्धों की हुई पहचान,सर्विलांस समेत तीन टीमे तलाश में जुटी

लखनऊ में काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को पलटने की हुई थी साजिश,चार संदिग्धों की हुई पहचान,सर्विलांस समेत तीन टीमे तलाश में जुटी

लखनऊ।

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज

लखनऊ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र के कैथुलिया और सभाखेड़ा गांव के बीच लखनऊ-मुरादाबाद रेल खंड मार्ग काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन पलटने की साजिश रचने के मामले में पुलिस ने चार संदिग्धों को चिन्हित किया है।पुलिस उनकी तलाश में विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही है।इस मामले में एसीपी मलिहाबाद रिषभ यादव ने बताया कि तीन टीमे संभावित स्थानों में दबिश दे रही है। साथ ही आसपास के कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

एसीपी ने बताया कि रेलवे ट्रैक के किलोमीटर खंभा नंबर 1109 व 9/11 के पास अपलाइन की दोनों पटरियों के बीच ढाई फीट लंभा और छह इंच मोटा लकड़ी का सूखा तना व आम के पेड़ की डालियां रखी गई थीं।वाराणसी से दिल्ली जा रही काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस रात 2.15 बजे यहां से निकली तो इंजन से कुछ टकराया।

एसीपी ने बताया कि लोको पायलट ने ट्रेन रोककर स्टेशन मास्टर को सूचना दी।इसके बाद रेलवे पुलिस और रहीमाबाद पुलिस को सूचना दी गई। इस मामले में दोनों टीमों ने अलग-अलग स्तर पर जांच शुरु कर दी है। रहीमाबाद पुलिस की तरफ से तीन टीमों को लगाया गया है।

एसीपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चार संदिग्धों की बात सामने आई है,उनकी तलाश की जा रही है।गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही सीसी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि सभी तथ्य सामने आ सके।

Back to top button
error: Content is protected !!