
मीनाक्षी विजय कुमार भारद्वाज/मुंबई।महाराष्ट्र के मुंबई-पुणे के युवाओं पर लॉरेंस बिश्नोई की नजर! सुरक्षा एजेंसी ने किया चौंकाने वाला दावा।
मुंबई/महाराष्ट्र:लॉरेंस बिश्नोई गैंग पिछले कुछ सालों से देश के अलग-अलग राज्यों में काफी एक्टिव है।इस गैंग ने देश के कई शहरों में वारदातों को अंजाम दिया है।एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि लॉरेंस बिश्नोई अब अपनी गैंग को और बढ़ाने की तैयारी में है।जांच एजेंसी का दावा है कि लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर महाराष्ट्र के दो बड़े शहरों के मजबूर और भटके हुए युवा हैं। एजेंसी का दावा है कि लॉरेंस के निशाने पर मुंबई और पुणे शहर के युवा हैं।एजेंसी के सूत्रों ने यह भी दावा किया है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग युवाओं को बरगलाकर उन्हें यह बताती है कि इस गैंग में आने से उनका नाम होगा और प्रसिद्धि मिलेगी।साथ ही साथ, उनके इलाके में उनका रुतबा भी होगा। देश में ऐसे कई शहर हैं, जहां लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कई गुर्गे उसके एक इशारे पर काम करने को तैयार बैठे हैं और काम कर भी रहे हैं।एजेंसी का यह भी दावा है कि यह गैंग लोगों को ऑनलाइन यानी कि सोशल मीडिया के माध्यम से रिक्रूट कर रही है।सोशल मीडिया पर ऐसे युवाओं को निशाना बनाया जा रहा है जो बेरोजगार होते हैं और सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं।अब तक इस गैंग में ज्यादातर उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब और हरियाणा से लोगों को रिक्रूट करने की जानकारी एजेंसी के पास है। अब लॉरेंस बिस्नोई गैंग की नज़र महाराष्ट्र पर भी है।महाराष्ट्र में भी यह गैंग के गुर्गे लोगों का रिक्रूटमेंट कर रहे हैं।जांच एजेंसियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखी है। इसी दौरान बहुत सी महत्वपूर्ण लीड्स मिली हैं और रिक्रूटमेंट्स को रोकने के लिए कार्रवाई चल रही है। इस प्रक्रिया में शामिल लोगों पर भी एक्शन लिया जा रहा है।एक अधिकारी ने जानकारी दी कि जब भी कोई युवा सोशल मीडिया के माध्यम से लॉरेंस बिश्नोई की गैंग के संपर्क में आता है, तो उससे दूसरे गैंग मेंबर स्नैपचैट और सिग्नल जैसे मोबाइल एप से जुड़ जाते हैं।फिर उन्हें बड़े-बड़े वादे करके अपनी गैंग में शामिल कर लेते हैं।एक अधिकारी ने बताया कि पुणे में बहुत से विकास के काम हो रहे हैं और जहां लैंड डीलिंग या कंपनियां खुलनी शुरू होती हैं वहां एंटी सोशल एलिमेंट अपनी ताकत का इस्तेमाल कर जमीन कब्जा करना, पैसे वसलू करने जैसे काम करने लगते हैं। इसी वजह से पुणे में कई छोटी-छोटी गैंग ने जन्म ले लिया है।सूत्रों ने बताया कि बीते साल में लॉरेंस गैंग के कई मामले सामने आए हैं और इसी वजह से इस तरह की विचारधारा के लोग लॉरेंस से जुड़ने लगे हैं।पुलिस ने आगे बताया कि इस गैंग के निशाने पर मुंबई के युवा भी हैं और उन्हें रिक्रूट करने के कई प्रयास यहां भी हो रहे हैं। इसकी जानकारी मुंबई पुलिस को है और कई युवा पुलिस की रडार पर भी हैं।सूत्रों के मुताबिक, लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के देश के कई राज्यों में 2000 से भी ज्यादा शूटर्स हैं, जिनमें से अधिकतर का तो मामूली क्रिमिनल रिकॉर्ड है।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.