
विकास खण्ड गोहाण्ड में सेवानिवृत्त शिक्षकों का किया गया सम्मान
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गोहाण्ड द्वारा ब्लाक संसाधन केन्द्र गोहाण्ड में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि शैलेश कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी गोहाण्ड द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं बैच अलंकरण के पष्चात मुख्य अतिथि शैलेश कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी गोहाण्ड द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों – करन सिंह सहायक अध्यापक, ओमप्रकाश सोनी सहायक अध्यापक, राजाराम प्रधानाध्यापक को स्मृति चिन्ह, शाल, गीता एवं सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष जयप्रकाश राजपूत ने समस्त सेवानिवृत्त शिक्षकों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाऐं दी एवं शिक्षण कार्य के प्रति समर्पित रहने वाले शिक्षकों को धन्यवाद दिया एवं उपस्थित शिक्षकों को एक नई दिशा के साथ ऊर्जान्वित किया।
ब्लाक मंत्री असलम इकराम ने सभी का आभार व्यक्त किया व्यवस्थापक के रूप में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गोहाण्ड की कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी जगत सिंह, धीरेन्द्र श्रीवास्तव, भुवनेश्वर कुमार, विनोद कुमार गुप्ता, रामजीवन, कैलाश राजूपत, अशोक कुमारी, मारूफ अली, सौरभ त्रिपाठी, डालचन्द्र एवं सभी विद्यालयों के अध्यापकगण उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार त्रिवेदी द्वारा किया गया
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.