
श्रवण साहू,कुरूद. भखारा में शादी कार्यक्रम में फोटो शूट करने गए दोनों भाइयों पर मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को भखारा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के बाद पुषांक साहू पिता वेदप्रकाश साहू उम्र 26 वर्ष आमातालाब रोड़ धमतरी द्वारा दिनांक 15.04.25 को थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया था। 14 अप्रैल को ग्राम सुर्रा निवासी टेवेन्द्र साहू के यहां शादी कार्यक्रम में फोटोशुट करने अपने भाई हिमांशु साहू एवं दोस्त लेखराज ध्रुव के साथ भखारा आये थे की रात्रि करीबन 11:30 बजे प्रार्थी अपनी कार को रामलीला मैदान भखारा में पार्किंग कर कैमरा को लेकर सामने मेन रोड पर तरफ आ रहे थे कि उसी समय भखारा निवासी भीष्म उर्फ छोटू माल अपने साथियों के साथ आकर बोले तुम लोग बाराती हो कहकर मां बहन की अश्लील गाली गलौच करते किये। तथा जान से मारने की धमकी देते हुये प्रार्थी के कॉलर पकड़कर हाथ मुक्का से मारपीट किये। उसका साथी बीयर बॉटल एवं धारदार चाकू से मारपीट किया। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना भखारा में अप० क्र०: 50/25 एवं धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
भखारा पुलिस ने आरोपी भीष्म कुमार उर्फ छोटू माल एवं गुलशन गर्ग, नवीन उर्फ समीर निर्मलकर,एवं एक अन्य नाबालिक को पकड़कर पूछताछ किया। आरोपियों ने बताया कि नवीन उर्फ समीर निर्मलकर हाथ में रखे बीयर कि बॉटल से प्रार्थी के कान के पास मारा तथा विधि से संघर्षरत् बालक ने प्रार्थी के भाई हिमाशुं को अपने पास रखे धारदार चाकू को निकालकर लहराते एवं चिल्लाते हुये हिमांशु के पीछे पीठ में चाकू से वार किया जिसे देख प्रार्थी अपने भाई को खिंचकर अलग किया तो गुस्से में आकर विधि से संघर्षरत बालक द्वारा प्रार्थी के बायें हाथ कि कोहनी पर चाकू से से वार कर चोट पहुंचाया जिसे लेखराज ध्रुव एवं ललीत साहू बीच-बचाव कर छुड़ाया।दोनों घायल भाईयों को अस्पताल ले जाकर मुलाहिजा कराया गया जिसमें डॉक्टर के रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण सदर में धारा 118 (1) बीएनएस जोड़ी गई।
आरोपियों एवं विधि से संघर्षरत बालक से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुये अपराध घटित करना स्वीकार किये। तथा आरोपी नवीन उर्फ समीर कुमार निर्मलकर,भीष्म साहू तथा विधि से संघर्षरत् बालक ने अपने-अपने मेमोरण्डम कथन में बीयर के बॉटल से तथा विधि से संघर्षरत् बालक द्वारा धारदार चाकू से वार करना बताने एवं घटना में प्रयुक्त चाकू को गवाहों के समक्ष आरोपियों से जप्त कर प्रकरण में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट जोड़ी गई एवं प्रार्थी / मुर्तजरर, एवं गवाहों के कथन के आधार पर आरोपियों एवं विधि से संघर्षरत् बालक के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आरोपीगण भीष्म कुमार साहू उर्फ छोटू माल पिता डोरी लाल साहू उम्र 31 वर्ष साकिन भखारा एवं गुलशन गर्ग पिता गणेश्वर गर्ग उम्र 24 वर्ष साकिन भखारा एवं नवीन उर्फ समीर कुमार निर्मलकर पिता संतोष निर्मलकर उम्र 18 वर्ष 09 माह साकिन भखारा को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भखारा उनि. उमाकांत तिवारी, सउनि० नीरज दुबे, आर.हरिशंकर सिन्हा, दुष्यंत सिन्हा, ईश्वर साहू एवं मआर.अमृता मत्स्यपाल का विशेष योगदान रहा।