
- कटनी।। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना का पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए महज कुछ घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 अप्रैल 2025 को वेदांत निषाद, उम्र 18 वर्ष, निवासी महात्मा गांधी वार्ड ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह शाम करीब 6 बजे अपने दोस्त के साथ क्रिकेट खेलकर स्कूटी क्रमांक MP21S1017 से घर लौट रहा था। रास्ते में हल्दीराम गली, गांधीगंज में आरोपी आकाश विश्वकर्मा ने उनकी स्कूटी को रोककर धमकी देते हुए जबरदस्ती पर्स जिसमें 730 नगद एवं आधार कार्ड था तथा स्कूटी लूट ली और फरार हो गया। वेदांत ने अपने पिता के साथ थाना आकर की गई रिपोर्ट पर अप.क्र. 309/2025 धारा 309 (4) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन और मार्गदर्शन में, कोतवाली थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर तत्काल कार्यवाही प्रारंभ की गई। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी आकाश विश्वकर्मा, उम्र 21 वर्ष, निवासी पाठक वार्ड थाना रंगनाथ नगर को गायत्री नगर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से लूटी गई स्कूटी एवं पर्स नगद राशि ₹730 व आधार कार्ड बरामद कर जब्त किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया है। गौरतलब है कि आरोपी के विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों में पूर्व से ही 12 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह, अरुणपाल सिंह, सउनि. पुष्पेंद्र दाहिया, प्रधान आरक्षक अनिल सेंगर, वीरेन्द्र सिंह, आर. पलाश दुबे, अमित सिंह, उपेन्द्र सिंह, अभिषेक राय, राहुल तिवारी की सराहनीय भूमिका रही
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.