
पीलीभीत। पुलिस ने दो महिलाओं से अलग-अलग स्थानों पर सोने के कुंडल लूटे जाने की घटना का राजफाश कर दिया है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को दबोच लिया। एक बदमाश ने भागने का प्रयास करते हुए दारोगा पिस्टल छीनकर पुलिस पर दो फायर किए। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने लूट का माल खरीदने वाले सुनार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव मचवाखेड़ा निवासी ममता अपने पिता रंगीलाल के साथ बुधवार को दोपहर के समय साइकिल पर सवार होकर आंख की दवा लेने बरखेड़ा कस्बे में जा रही थी। हाईवे पर बजाज चीनी मिल के सामने पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने उसके दोनों सोने के कुंडल कानों से नोंच लिए और बीसलपुर रोड पर भाग गए।
इसके आधा घंटे बाद ही बदमाशों ने कस्बे में मंगलम बरातघर के समीप अंजाम दिया। थाना न्यूरिया क्षेत्र के गांव कैम निवासी चंद्रकली अपने पति लालाराम के साथ पतरसिया गांव में बहनोई प्यारेलाल की पुत्री की शादी में शामिल होने के लिए साइकिल से जा रही थी। बाइक सवार दोनों बदमाशों ने महिला को धक्का दे दिया। जिस पर महिला साइकिल से गिर गई। उसका पति जब तक कुछ समझ पाता, उससे पहले ही बदमाशों ने महिला के कुंडल नोंच लिए और फरार हो गए थे।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.