
प्रेस विज्ञप्ति
वाराणसी, उत्तरप्रदेश
सेवा में,
महामहिम राष्ट्रपति महोदया
भारत सरकार, नई दिल्ली
द्वारा- जिलाधिकारी वाराणसी
विषय- बंगाल में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार व पलायन
महोदया,
आज देश में हिंदू स्वयं को अत्यंत असुरक्षित महसूस कर रहा है। देश के बहुल हिंदू समाज की भावना को निरंतर आहत किया जा रहा है। अपने ही देश में अपनी ही धार्मिक भावनाओं को जिहादी मानसिकताओं के समाज द्वारा अपमानित होने पर जीवन यापन को हिंदू मजबूर है अपने ही देश बंगाल के मुर्शिदाबाद में जिस तरह जिहादियों द्वारा हिन्दुओं के साथ अत्याचार किया गया और उनके वाहन जलाकर हिंदुओं की संपत्ति को लूटा गया ये बहुत ही निंदनीय है इतना ही नही वहाँ पर हिन्दू अपनी जान बचाकर अपने ही घरों से पलायन होने पर मजबूर हो रहे हैं ऐसा कृत्य अपने ही देश में हो रहा है।
हमारी सुरक्षा में तैनात हमारे पुलिस बल पर भी पथराव हो रहा है ऐसी स्थिति में जब सुरक्षा बल ही असुरक्षित है तब सुरक्षा का जिम्मा कौन लेगा
हिंदू सदैव से संवैधानिक परंपराओं का निर्वहन करते हुए अपना जीवन यापन करता है। परंतु इसी देश में जिहादी मानसिकता के साथ जीने वाला समाज निरंतर देश की शांति व्यवस्था को भंग करते हुए देश में लैंड जिहाद, लव जिहाद, गोकशी, मंदिर व यात्राओं पर पत्थर बाजी, गोली चलाना, आगजनी करना इस प्रकार के कृत्य करते हुए आतंक का वातावरण उत्पन्न कर रहा है। आज बंगाल में जहां हिंदू समाज अपने ही घरों से अपनी ही संपत्ति से निष्कासित होने पर मजबूर हो गया है। उनके घरों को जला दिया गया, बहन बेटियां व बच्चे सुरक्षित नहीं हैं। हिंदू शरणार्थी कैंपों में रहने को मजबूर हो गए हैं कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है ऐसी स्थिति में अपने ही देश का हिंदू बंगाल का हिंदू अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है अतः अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल राष्ट्रीय महिला परिषद यह मांग करता है कि बंगाल में तुरंत राष्ट्रपति शासन लगाया जाए और हमारे हिंदू भाइयों और बहनों को संपूर्ण सुरक्षा दी जाए और उनके सम्पूर्ण नुकसान की भरपाई की जाय।
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल भी यह मांग करता है कि देश में रह रहे बांग्लादेशी रोहिंग्या जिहादी घुसपैठियों को तुरंत पहचान कर देश से बाहर किया जाए ताकि हिंदू समाज को न्याय मिल सके।
ज्ञापन वाराणसी सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया
ज्ञापन कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख रूप से अर्जुन कुमार मौर्य प्रांत महामंत्री राष्ट्रीय बजरंगदल काशी प्रांत, निशा सिंह जी सदस्य महिला परिषद काशी महानगर,अशोक सिंह जी प्रांत महामंत्री राष्ट्रीय छात्र परिषद,विभाग उपाध्यक्ष विनोद यादव,श्रवण कुमार मौर्य विभाग महामंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल, विकास कुमार वीके महामंत्री राष्ट्रीय बजरंग द काशी, हरिनाथ सिंह जी सदस्य काशी विभाग राष्ट्रीय बजरंगदल , संतोष द्विवेदी, नवरत्न कुमार, अनूप सेठ, चंद्रमणि शाह, महेश यादव, शिवम सिंह चौहान, चंद्रशेखर यादव, आलोक सिंह, शिवम पांडे, राजेश सिंह, सतीश कुमार, सुरेंद्र कुमार, आकाश कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे
निवेदक
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद
राष्ट्रीय बजरंग दल काशी महानगर
संपर्क सूत्र :9454149429
Vande Bharat live tv news,Nagpur
Editor
Indian council of Press,Nagpur
Journalist
Contact no.9422428110/9146095536
HEAD OFFICE Plot no.18/19,Flat
no.201,Harmony emporise Payal -
pallavi society new Manish Nagar
somalwada nagpur -440015
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.