
थाना हरैया का डीआईजी0बस्ती द्वारा किया गयाआकस्मिक निरीक्षण
बस्ती (यूपी )::19/04/2025 को सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मंडलायुक्त बस्ती अखिलेश सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती दिनेश कुमार पी0 द्वारा जनपद बस्ती के तहसील हरैया पर जनसुनवायी की गयी । इस अवसर पर आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को कड़े दिशा- निर्देश दिये गये। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आने वाले शिकायतों के प्रति संवेदनशीलता बरतने और गुणवत्ता का पूर्ण ख्याल रखते हुए समयान्तर्गत निस्तारण सुनिश्चित करने तथा प्रत्येक मामले में मौके पर जाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि पीडित को समय से न्याय मिले । पूर्व के सम्पूर्ण समाधान दिवस के पीड़ित से जारिये दूरभाष वार्ता कर फीडबैक लिया गया।सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर में सभी प्रविष्टिया अकिंत करने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात डीआईजी0 बस्ती द्वारा थाना हरैया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय,हवालात गृह, महिला हेल्प डेस्क, आगन्तुक कक्ष, मालगृह, थाना परिसर, आवासीय परिसर आदि का भ्रमणकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरांत संबंधित को निम्नलिखित निर्देश दिये गये-
थाना कार्यालय के सभी रजिस्टरों में प्रविष्टिया पूर्ण करायी जाये। रजिस्टरों का रखरखाव साफ सुथरा हो व सीसीटीएनएस में ई- साक्ष्य की फीडिंग कराई जाए ।
ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाकर वाहनों का नियमानुसार यथाशीघ्र निस्तारण कराया जाये।
थाना परिसर, शौचालय आदि की साफ सफाई प्रतिदिन करायी जाये, थाने में साइबर हेल्प डेस्क पर डीजी सर्कुलर के अनुसार कर्मचारीगण की नियुक्त कर नियमानुसार कार्य किया जाये तथा प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का विवरण रजिस्टर में अंकित किया जाये।
थाने पर आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर मौके पर जाकर नियमानुसार कार्यवाही किया जाये।
थाने में लगे खराब सीसीटीवी कैमरे आदि को अति शीघ्र ठीक करा लें ।
पिंक बूथ स्थल का किया गया भ्रमण। पिंक बूथ पर महिला उत्पीड़न, पारिवारिक विवाद, दहेज की मांग, घरेलू हिंसा इत्यादि के संबंध में प्राप्त शिकायतों के शीघ्र गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किये जायेंगे। सर्किल मुख्यालय के थाने में स्थित पिंक बूथ द्वारा परिवार परामर्श केंद्र के रूप में भी किया जाएगा। जिसका कार्यक्षेत्र पूरा सर्किल होगा।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.