
भिंड जिला रिपोर्टर राजबहादुर सिंह. पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव देर रात थाना देहात पहुँचे. इस समय रात को थाना स्टाप के साथ थाना प्रभारी मुकेश शाक्य उपस्थित रहे. एस. पी. साहब ने सर्व प्रथम थाना में बल की उपस्तिथि, सतर्कता विशेष रूप से संतरी, एच. सी. एम., ड्यूटी अधिकारी, लोकअप का निरिक्षण, डायल 100का संचालन, आदि उपकारणों का संचालन देखा. जिसके पश्चात माल खाना, हवालात को चेक किया गया. साफ सफाई के मामले में थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया.