A2Z सभी खबर सभी जिले की

अवैध हथियार के साथ व्यक्ति गिरफ्तार, 12 बोर की बंदूक और जिंदा कारतूस बरामद

बरेली, 20 अप्रैल 2025: थाना भूता पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक 12 बोर सिंगल बैरल बंदूक और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

*अवैध हथियार के साथ व्यक्ति गिरफ्तार, 12 बोर की बंदूक और जिंदा कारतूस बरामद

बरेली, 20 अप्रैल 2025 थाना भूता पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक 12 बोर सिंगल बैरल बंदूक और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।जानकारी के अनुसार, थाना भूता के प्रभारी के नेतृत्व में 20 अप्रैल को पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए ग्राम अमृती निवासी श्याम बहादुर पुत्र राम सिंह (उम्र लगभग 55 वर्ष) को नेहरू नगर मार्ग के पास से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक 12 बोर सिंगल बैरल बंदूक (नाजायज) और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए।गिरफ्तारी के आधार पर थाना भूता में अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 163/25, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई है।पुलिस के अनुसार, आरोपी का आपराधिक इतिहास भी रहा है। पूर्व में उस पर थाना भूता में 2004 और 2008 में आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विजयपाल सिंह और उपनिरीक्षक मुकेश कुमार शर्मा शामिल रहे।पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों में विश्वास बढ़ा है।

Back to top button
error: Content is protected !!