
़पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश ्
यूपी के इटावा में 74 वर्षीय जगदीश खुद चलने लायक नही थे। 71 वर्षीय पत्नी फालिज की मरीज़, उसपर से डायरिया हो गया। जगदीश ने एंबुलेंस को फोन किया तो मना कर दिया गया।
किसी तरह ऑटो से पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल में ना तो हेल्पर मिला कोई ना स्ट्रेचर।
हिम्मत करके पत्नी को गोद में उठाया और अस्पताल के कमरे तक पहुंचे। लोग देखते रहे लेकिन कोई उनकी मदद के लिए सामने नहीं आया।