
सिद्धार्थनगर। सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बृहस्पतिवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की हुई मौत के विरोध में न्यायालय परिसर से पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ केंद्र सरकार से कठोर कार्रवाई किए जाने के लिए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस घटना से न केवल पीड़ित परिवार के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए बड़ा आघात पहुंचा है। संगठन इस घटना की निंदा करता है। पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है। सरकार ऐसी कार्रवाई करे, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। जिस प्रकार से धर्म पूछकर आतंकियों ने लोगों को मारा, यह घोर निदंनीय है। पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा और सहायता प्रदान करें।इस दौरान अधिवक्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी भी की। एसोसिएशन अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह की अगुवाई में हुए विरोध प्रदर्शन में महामंत्री कृपा शंकर त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार भार्गव, शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव उर्फ रिंकू, पवन चंद्र शुक्ल, उमेश कुमार पांडेय, प्रमोद कुमार दूबे, प्रमोद कुमार सिंह, दीपक पांडेय, बृजेश कुमार मिश्र, शिव कुमार पांडेय, विमल कुमार मिश्र व रियाज अहमद आदि अधिवक्ता शामिल रहे।
मौन आक्रोश यात्रा निकाल जताया विरोध
सिद्धार्थनगर। पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हमले और हत्या के विरोध में उत्तर प्रदेश व्यापार संगठन ने मौन आक्रोश यात्रा निकाल कर घटना पर शोक व्यक्त किया और सख्त कार्रवाई की मांग की। जिलाध्यक्ष अजय कसौधन के अगुवाई में मौन यात्रा निकाली व कैंडल जलाकर मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान नगर अध्यक्ष शिव दत्ता अग्रहरि, राणा प्रताप सिंह, जयप्रकाश अग्रहरि, नीरज श्रीवास्तव, करुणेश जायसवाल, आनंद अग्रहरि उर्फ बबलू उपस्थित रहे।