A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

कासिमाबाद : पिंडारी में काशीदास बाबा की पूजा का हुआ आयोजन, खौलते दूध से बच्चे को नहलाकर किया स्तब्ध

Date – 28/04/2025
Ghazipur_ कासिमाबाद। वाराचवर क्षेत्र के ग्रामसभा मुबारकपुर जुगुनू के गांव पिंडारी में काशीदास बाबा की पूजा का आयोजन किया गया। जिसके लिए वाराणसी के छित्तमपुर के पंथी विराट यादव पहुंचे और हवन पूजन के साथ मंत्रोच्चार कर अग्नि प्रज्ज्वलित की। इसके बाद पूजा की शुरुआत खौलते दूध व घी से स्नान कर किया। इसके बाद खौलते दूध में हाथ डालकर पूरे शरीर में लेपन किया। यहां तक कि लोगों का संदेह दूर करने के लिए अन्य अबोध बालक को बुलाकर खौलते दूध व घी से नहलाया। खौलते दूध से नहाने के बाद बालक ने दूध को ठंडा बताकर लोगों को स्तब्ध कर दिया। पंथी ने बताया कि यह हवन पूजन महाभारत काल से ही भगवान कृष्ण द्वारा कराई जाती थी। कहा कि आज मानव के सभी दुखों का एक ही कारण है, उसका संस्कारहीन होना। कहा कि जीवन में राम राज्य लाना है तो माता-पिता की सेवा करें व सम्मान करें। इस मौके पर समस्त क्षेत्रवासी एवं आयोजक शिववचन यादव आदि रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!