
✍️अजीत मिश्रा✍️
असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित की गई बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पुलिस टीम जांच में जुटी
बस्ती (यूपी) ।। शुक्रवार को सूचना मिली कि ग्राम मटेरा में बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की मूर्ति को कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा क्षतिग्रस्तकर दिया गया है इस सूचना पर मुझ थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौकी प्रभारी करहली मैं फोर्स के साथ पहुंचा तो ज्ञात हुआ कि मूर्ति की सर और दाहिना हाथ किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़ दिया गया है उक्त के संबंध में आवेदक हनुमंत पुत्र गंगाराम निवासी मटेरा थाना नगर जिला बस्ती के लिखित तहरीर के आधार पर मु अ स 95/2025 धारा 298 BNS बनाम कुछ अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया व अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है कोई लाइनआर्डर की समस्या नहीं है कुशलता है।
बस्ती जिले में लगातार बाबा साहब की प्रतिमा के साथ अराजकतत्वों द्वारा किया जा रहा है छेड़छाड़ टूट रही है मूर्तियां।संविधान निर्माता बाबा साहेब के प्रतिमा को नगर थाना अंतर्गत मटेरा गांव में किया गया बुरी तरह से खंडित।
नगर थाना क्षेत्र में पुलिस के त्रिनेत्र अभियान हुए फेल जब संविधान निर्माता की मूर्ति नहीं है सुरक्षित तो क्या होगी सुरक्षा। वही मौके पर बसपा नेता केपी राठौर वह सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण पुलिस बल है मौजूद।ग्रामीणों की मांग है कि बाबा साहब की नई प्रतिमा स्थापित की जाए और पार्क में CCTV कैमरा लगाया जाए। मौके पर CO कलवारी व SO नगर भी है मौजूद। थाना नगर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपी की तलाश की जा रही है।
।। पूरा मामला नगर थाना अंतर्गत मटेरा गांव का है।।