A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

मां की गोद से उछलकर गिरा बच्चा, डंपर ने कुचला: मुरादाबाद में पलक झपकते 4 माह के बच्चे को झपट ले गई मौत; बेसुध होकर गिरी मां

<img src="https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/05/Screenshot_20250503-095459.png" alt="" width="990" height="742" class="alignnone size-full wp-image-48564जुबैरःमुरादाबाद में हुए एक दर्दनाक हादसे में 4 माह के बच्चे
की मौत हो गई । बच्चा बाइक पर जा रही अपनी मां की
गोद में लगा था। अचानक बाइक का पहिया गड्डे में
जाने से झटका लगा तो मासूम मां की गोद से उछलकर
सड़क पर जा गिरा। इसके पहले कि मां बच्चे को उठा
पाती, पीछे से आए तेज रफ्तार डंपर ने बच्चे को
दिया।
कुचल
हादसा इतना भयंकर था कि बच्चे की डेडबॉडी को भी
सड़क से खुरचकर उठाना पड़ा। परिजन बगैर किसी
पुलिस कार्रवाई के बच्चे की डेडबॉडी लेकर घर चले गए।
सूचना पर पुलिस पहुंची लेकिन परिजनों ने कार्रवाई
करने से इंकार कर दिया।
ये दर्दनाक हादसा मुरादाबाद जिले के भोजपुर थाना
क्षेत्र में मुरादाबाद – बाजपुर मार्ग पर सरदार नगर के पास
हुआ । भोजपुर थाना क्षेत्र में पीपलसाना निवासी जुबैर
आलम की बहन मुमताज की शादी मूंढापांडे थाना क्षेत्र
के गांव सरकड़ा खास में जहांगीर आलम के साथ हुई है।
मुमताज जहां कुछ दिन पहले अपनी 4 साल की बेटी
हयात और 4 माह के बेटे अहमद रजा को साथ लेकर
मायके आई थी। शुक्रवार को देर शाम मुमताज अपने
भाई के साथ स्कूटी से अपनी ससुराल जा रही थी। जुबैरःस्कूटी चला रहा था जबकि मुमताज अपने 4 साल के
बच्चे को गोद में लेकर स्कूटी पर बैठी थी। उसकी बेटी
स्कूटी पर बीच में बैठी थी।
सरदार नगर गांव के पास स्कूटी का पहिया गड्डे में
गया। अचानक स्कूटी उछली तो मुमताज की गोद में
लगा उसका 4 माह का बेटा अहमद रजा उछलकर
सड़क पर जा गिरा। स्कूटी रोक कर मुमताज बेटे को
उठाने के लिए तेजी से लपकी। लेकिन इतनी देर में पीछे
से आए तेज रफ्तार डंपर ने बच्चे को कुचल दिया ।
हादसा देख मुमताज मौके पर ही बेसुध होकर गिर पड़ी।
हादसे के बाद चालक डंपर लेकर भाग गया। पता चला
कि डंपर से हाईवे निर्माण के लिए मिट्टी की ढुलाई का
कार्य चल रहा था। परिजनों ने मामले में पुलिस कार्रवाई
करने से इंकार कर दिया और बच्चे के शव को अपने
साथ ले गए।

Back to top button
error: Content is protected !!