
✍️अजीत मिश्रा(खोजी)✍️
बस्ती- उत्तर प्रदेश
गुणवत्ता विहीन सड़क को देखकर विधायक जी हुए आग बबुला।
लोक निर्माण की घटिया सड़क निर्माण देखने पहुंचे महादेव विधायक।विधायक ने ठेकेदार को लगाई फटकार कहां नहीं होगा घटिया निर्माण बंद करो काम। जब तक गुणवत्ता नहीं होगी सही तब तक नहीं होगा निर्माण – विधायक
हाथ जोड़कर ठेकेदार मांगता रहा माफी विधायक ने कहा देखो आगे का रास्ता।वर्तमान के सुभाषपा से महादेव विधानसभा से है विधायक दुधराम ।बहादुरपुर ब्लॉक के अमरौना से सिल्लो तक बन रही है सड़क।विधायक दुधराम ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को चेताया।सड़क को ठीक करे अफसर, वरना रुकवा दूंगा भुगतान।