
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी।ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना के शौर्य को सम्मानित करने के लिए 21 मई को सांय 4 बजे मकरोनिया में “शौर्य तिरंगा यात्रा” का आयोजन “मकरोनिया सांस्कृतिक समिति,नरयावली विधानसभा” द्वारा किया जा रहा है। तिरंगा यात्रा 21 मई को सांय 4 बजे भारत माता,मकरोनिया चौराहे से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से बजरिया चौराहे होते हुए भारत माता, मकरोनिया चौराहे पर समाप्त होगी। नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने मकरोनिया सांस्कृतिक समिति, नरयावली विधानसभा द्वारा देश की आन,बान और शान के प्रतीक तिरंगा एवं भारतीय वीर सैनिकों के सम्मान में आयोजित “शौर्य तिरंगा यात्रा” में अधिक से अधिक संख्या में गणमान्यजन एवं नागरिकों से शामिल होने की विनम्र अपील की है।