*हरदोई* हरदोई में ट्रेनों को डिरेल करने की साजिश नाकाम,,
देर रात पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने किया मौके का निरीक्षण,, हरदोई- लखनऊ रेल मार्ग के दलेलनगर व उमरताली के बीच अराजक तत्वों ने रेलवे के डाउन ट्रैक पर रखा लोहे की पट्टी बांधकर लकड़ी का टुकड़ा,, काठगोदाम एक्सप्रेस के लोको पायलट ने सजगता दिखाते हुए ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका,, इसी मार्ग पर गुजर रही राजधानी एक्सप्रेस को भी डिरेल करने की थी साजिश,, जीआरपी, आरपीएफ समेत सिविल पुलिस के अधिकारी जांच में जुटे,, पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने घटना स्थल का किया निरीक्षण- दिए आवश्यक दिशा निर्देश,, मामले की चल रही गहनता से जांच-पड़ताल।