A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडधनबादबोकारोरामगढ़सरायकेला

इंटर का परीक्षा शांतिपूर्वक हुआ

रसायन विज्ञान व अंग्रेजी विषय की हुई परीक्षा

झारखंड/गोड्डा :
महागामा प्रखंड के हनवारा हाई स्कूल मे मंगलवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।पहली पाली में विज्ञान के छात्रों के लिए रसायन विज्ञान एवं दूसरी पाली में आर्ट्स के छात्रों के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पहले छात्र-छात्राओं का गहन जांच किया गया चिट पूर्जे जब्त कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। प्लस टू राजकीयकृत उच्च विद्यालय हनवारा में पहली पाली मे 745 परीक्षार्थी में 732 परीक्षार्थी शामिल हुए और 13 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 255 परीक्षार्थी में 243 परीक्षार्थी उपस्थिति रहे तथा 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं प्लस टू हाई स्कूल हनवारा के प्रधानाचार्य शम्मस प्रवेज ने बताया कि 11वीं की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके संपन्न किया गया।

परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी व वीक्षक
Back to top button
error: Content is protected !!