
शाहपुरा ब्लॉक में सुविचार अभियान के तहत कार्यरत अपना संस्थान, सरोज देवी फाउंडेशन एवं फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी के संयुक्त तत्वाधान में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के राजस्व ग्रामों में चारागाह भूमि विकास कार्यों के संभावित क्षेत्रों को पहचान कर चारागाह भूमि विकास समितियां का गठन करना एवं ग्राम वासियों के साथ चारागाह दर्शन कार्यक्रम एवं रसायन मुक्त खेती हेतु ग्राम स्तर पर कार्यकर्ता प्रमुख वह जैविक खेती करने वाले किसानों की पहचान कर उन्हें प्रोत्साहित करने की एक दीर्घकालीन योजना निर्माण किया गया अभियान के जिला संयोजक गुदडमल गुर्जर ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत ग्राम विकास, स्वावलंबन, गौ संवर्धन एवं पर्यावरण से जुड़े पहलुओं पर कार्य करने पर सहमति प्रकट की गई । फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी शाहपुरा के प्रभारी सुरेश पाराशर ने बताया कि जलवायु अनुकूलन के वैकल्पिक एवं सतत आजीविका प्रकल्पों के माध्यम से संचालित परियोजना के प्रगति एवं लक्ष्यों पर प्रस्तुतीकरण किया गया । महात्मा गांधी नरेगा योजना के सशक्तिकरण के साथ ही गांव में स्थाई आजीविका एवं प्राकृतिक संसाधनों के विकास हेतु ग्राम पंचायत के साथ योजना निर्माण एवं क्रियान्वन में भूमिकाओं के लिए सामुदायिक विकास हेतु कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया । अभियान के जिला सहसंयोजक परमेश्वर प्रसाद कुमावत के अनुसार पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण अभियान के तहत घर-घर पर बीज संग्रहण का कार्य भी किया जाएगा । मई माह में अरडू, बेल, करंज, सफेद धोक, सेमल, अमलतास, चुरेल, सालर, बबूल, बावल देसी बबूल, रोहण, इमली, चारोली, अरुंजिया, धोक, गोदल, सादड, खिरनी, सेवन, उबिया, तेंदू आदि के बीज उपलब्ध रहते हैं ऐसे में लोगों से आह्वान किया जाता है कि वह पर्यावरण संवर्धन एवं विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए अपने क्षेत्र में होने वाले बीजों का संग्रहण कर संगठन को उपलब्ध करावें जिससे कि बीजा रोपण से वृक्षारोपण कर सकें । बीज बैंक में जमा करवाने हेतु मोबाइल नंबर 9829321742 व 9929528862 पर संपर्क कर सकते हैं शाहपुरा केंद्र पर बीजों का संग्रहण किया जाएगा । बैठक में एफईएस के सुरेश पाराशर, कुलदीप नागर, सुविचार अभियान के जिला संयोजक गुदड़मल गुर्जर, सहसंयोजक परमेश्वर प्रसाद कुमावत, सुरेंद्र कुमार शर्मा उपस्थित रहे ।