वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ के साथ सकेन्द्र बैठा की रिपोर्ट
सगमा : प्रखण्ड किसान पर बिजली का कहर वज्रपात से हुई बैल की मौत मंगलवार की दोपहर में अचानक आई आंधी तूफान के बीच हुई आकाशीय वज्रपात से पंचायत+सोनडीहा गांव में संजय यादव पिता गोपाल प्रसाद यादव के द्वारा कड़ी धूप को देखते हुए अपनी पशु को घर के नजदीक में बास की छाया में बांध कर रखा गया था 2:30 PM अचानक दिन के ढाई बजे तेज़ आंधी तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने से बास के नीचे बांध कर रखा गया एक बैल के ऊपर वज्रपात होने से घटना स्थल पर ही पशुधन की मृत्यु हो गई उक्त जानकारी देते हुए संजय यादव ने बताया की बास के नीचे अन्य पशुओं के साथ बैल भी बांध कर रखा गया था बाकी पशु तो बाल बाल बच गए मगर वज्रपात से एक बैल की तत्काल मृत्यु हो गया उक्त बैल से बहुत आस लगाए बैठे थे की आने वाले कुछ ही दिनों में खेती गृहस्थी का काम होगा मगर इसकी मृत्यु से मेरा बीस हजार रुपए का नुकसान होने के साथ अब गृहस्थी कैसे होगा इसकी भी चिंता मुझे सताने लगा है इस घटना के बाद पूरे परिवार सदमे में देखा जा रहा है