
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए जहां शिविर लगाए जा रहे है वहीं उन्होंने प्रत्येक शनिवार को सभी विभागों में जनसुनवाई करने की निर्देश दिए गए हैं इसी प्रकार जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अब प्रत्येक शनिवार को दोपहर 12 से जनसुनवाई आयोजित की गई जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक संचालक श्रीमती उषा जैन, सहायक संचालक श्रीमती अनीता कुमार, अभय श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। जनसुनवाई में 26 प्रकरणों पर सुनवाई की गई एवं उनका निराकरण किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर शिक्षा विभाग के शिक्षकों सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी की समस्याओं के निराकरण के लिए शनिवार को दोपहर 12 बजे से उनकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए जनसुनवाई की गई जिसमें मौके पर ही समस्या का निराकरण किया गया। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को जो भी समस्या है वह शनिवार को आकर अपनी समस्याओं का निराकरण करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार कलेक्टर के निर्देश पर 19 मई से 31 मई तक लगातार समस्या निवारण शिविर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया जा रहा है जिसमें शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।