A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

थाना फरीदपुर जनपद बरेली दबंग माफिया पप्पू मिस्त्री और असलम मुल्ला द्वारा धारदार हथियार से जानलेवा हमला

थाना फरीदपुर जनपद बरेली दबंग माफिया पप्पू मिस थाना फरीदपुर जनपद बरेली के दबंग माफिया असलम मिस्त्री और पप्पू जो KGN ऑटो सर्विस सेंटर के स्वामी है पता बीसलपुर रोड गुड्डू भत्ते बालों के पास ओवर ब्रिज के नीचे फरीदपुर जिला बरेली । सूत्रों से पता चला है की बिना लाइसेंस के कवाडे का कार्य कर रहे हैं जिन्होंने कल 30 मई को जूस बेचकर पालन पोषण करने वाले ताजुद्दीन , फैयाज, सहराज पता भूरे खां गोटिया फरीदपुर जिला बरेली है जिन पर दबंगई दिखाते हुए धारदार हथियार से हमला किया तीनों की हालत अत्यधिक गंभीर है तीनों घायल प्रार्थी बरेली के आला हजरत अस्पताल में भर्ती हैं पीड़ित परिवार ताजुद्दीन ने बताया हमला करने वाले पप्पू मिस्त्री और असलम मौलाना असलम सहित करीब 30 से 40 लोग थे सभी के पास धार दार प्रतिबंधित हथियार मौजूद थे वही प्रार्थी ताजुद्दीन ने बताया कि उसके परिवार को दबंग माफिया से परिवार को खतरा है उनको न्यायगत तरीके से न्याय होना चाहिए और दबंग माफिया पर अतिशीघ्र कार्रवाई की जाए जिस तरीके से छोटे लगी है उससे तो बिल्कुल स्पष्ट दिखता है कि प्रतिबंध हथियारों से हमला किया गया वहीं हमला करने वाले नामजत आरोपित माफिया ने पुलिस से मिलकर कर क्रॉस केस बनाने के लिए झूठी तहरीर थाने पर दी है । इतना कुछ होने के बावजूद मुलजिम खुलेआम घूम रहा है जिससे प्रतीत होता है कि प्रशासन माफियाओं के पक्ष में है

Back to top button
error: Content is protected !!