पुरदिलनगर कस्बा के मोहल्ला पटवारी गेट के के स्कूल के पास में हो रही श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा निकालकर शुभारंभ किया गया सभी कलश वाले भक्ति जानओका स्वागत व सम्मान किया गया नगर अध्यक्ष हर्ष कांत कुशवाहा ने फूलों से कलश यात्रा का स्वागत किया राधे कृष्ण के पटका भेट कर सभी भक्तों का स्वागत किया नाचते गाते हुए कलश यात्रा निकाली पटवारी गेट से आरंभ होकर श्री राधा कृष्ण मुरलीधर मंदिर से होते हुए मॅन बाजार में होकर पटवारी गेट क स्कूल के पास समापन हुई गई कथा वृंदावन से आई व्यास जी प्रवक्ता गोरख वशिष्ठ जी महाराज द्वारा आज दोपहर 2:00 से कथा प्रारंभ की कथा में व्यास जी ने बताया भागवत सुनने से पापों का नाश होता है भागवत जी को सिर पर रखकर नगर ब्राह्मण किया गया भागवत जी को सिर पर रखकर सभी देवालो में घूमया गया जाएगी परीक्षित पदम सिंह कुशवाहा यगपति चरन सिंह कुशवाहा पुष्पेंद्र बघेल एडवोकेट हाई कोर्ट इलाहाबाद गंगाराम कुशवाहा पूर्व अध्यक्ष विनोद कुशवाहा राकेश कुशवाहा धर्मेंद्र ठाकुर शिशुपाल बघेल मेघसिह बघेल बंटी कुशवाह भूपेंद्र चौधरी सभासद मंगल सिंह कुशवाहा सभी महिलाओं माता बहन एवं सभी नगर वासी मौजूद रहे