
जनता दरबार में जिलाधिकारी, गया द्वारा 23 आवेदकों की समस्याओं को सुना गया, साथ ही समस्या निदान हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
गया, 03 जून 2025, दैनिक जनता दरबार में श्री शशांक शुभंकर, जिलाधिकारी, गया द्वारा आज 23 लोगों के समस्याओं का निदान हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
आवेदक द्वारा बताया गया कि पुश्तैनी भूमि पर अतिक्रमण हटवाने से संबंधित मामला निष्पादन हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा अपर समाहर्ता राजस्व को निर्देश दिया गया।
आवेदिका द्वारा बताया गया कि भूमि विवाद से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या निष्पादन हेतु अनुमण्डल पदाधिकारी शेरघाटी को निर्देशित किया गया।
आवेदक द्वारा बताया गया कि जमाबंदी में नाम सुधारने से संबंधित मामला निष्पादन हेतु जिलाधिकारी द्वारा अपर समाहर्ता राजस्व को निर्देश दिया गया।
अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को समस्या निदान हेतु उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।