A2Z सभी खबर सभी जिले की

गया जिले मे नये जिला पदाधिकारी श्री शशांक शुभांकर द्वारा प्रभार ग्रहण किया गया l

समाहरणालय, गया
(जिला जन सम्पर्क शाखा)

गया, 03 जून, 2025

गया जिले में नये जिला पदाधिकारी श्री शशांक शुभंकर द्वारा प्रभार ग्रहण किया गया।

उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता द्वारा जिला पदाधिकारी को पुष्पगुच्छ देकर हार्दिक स्वागत किया गया।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि ज्ञान एवं मोक्ष की भूमि गया (गयाजी) में जिलाधिकारी के रूप में पदस्थापित होने पर उन्हें काफी प्रसन्नता है। उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम के साथ गया (गयाजी) के विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था तथा विकास कार्य के लिए कार्य करेंगे।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिले के अंतिम पायदान तक के वासियों को सरकार की कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य करेंगे।

उन्होंने जिलावासियों, जन प्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों एवं अन्य संगठनों से अनुरोध किया कि वे जिला प्रशासन को सकारात्मक एवं रचनात्मक सहयोग दें।
इस अवसर पर जिला स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!