A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

देवबन्द थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सोनकर का जुआरी गैंग पर कड़ा प्रहार, आठ जुआरी किये गिरफ्तार नकदी व ताश की गड्डी बरामद की*

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

थाना प्रभारी धर्मेंद्र सोनकर के नेतृत्व मे मंगलौर चौकी इंचार्ज संजय यादव व उनकी टीम को मिली बड़ी सफलता बीबीपुर रोड से पकड़े जुआरी

डीआईजी अभिषेक सिंह के कड़े निर्देशन मे एवं एसएसपी रोहित सजवान के दिशा निर्देशन मे एसपी ग्रामीण सागर जैन व सीओ रविकांत के पर्यवेक्षण मे व थाना प्रभारी धर्मेंद्र सोनकर के कुशल नेतृत्व मे मंगलौर चौकी इंचार्ज संजय यादव ने मुखबिर की सूचना पर अपनी टीम के साथ बीबीपुर रोड पर चल रहे जुआ के अड्डे पर छापा मारकर आठ जुआरी गिरफ्तार किए और उनसे 3960 रुपए व 52 ताश के पत्ते बरामद किये गए है पुलिस सभी के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाही कर रही है!

जुआरीयों को गिरफ्तार करने वाली टीम मे मंगलौर चौकी इंचार्ज संजय यादव, है. का. संदीप भाटी, है. का. गोविन्द, का. पवन सिरोही, का. सतेन्द्र, का. राहुल छोकर, का. विकास शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!