
तेजश धाड़ीवाल (आदि)ने जैन धर्म का कठिन उपधान तप किया पूर्ण, मोक्षमाल से हुई अनुमोदना।*
नगर के प्रतिष्ठित धाड़ीवाल परिवार के सदस्य वीरेंद्रकुमार धाड़ीवा
ल के सुपौत्र एवं राहुल धाड़ीवाल के सुपुत्र तेजश धाड़ीवाल(आदि) ने उम्र 11 वर्ष ने नासिक (महाराष्ट्र) में 47 दिवसीय उपधान तप की कठिन तपस्या पूर्ण की,,, जिसकी पूर्णाहुति स्वरूप वहां पर निश्रा प्रदान कर रहे सुरिमंत्र समाराधक आचार्य श्रीमद विजय कुमुदचंद्रसूरी म.सा. ने आदि को मोक्ष माल पहनाई और इतनी कम आयु में भी जैन धर्म के इस कठिन तप को सानंद संपन्न करने पर बालक की अनुमोदना कर उसके आगामी धर्म मय जीवन की कामना कर शुभाषीश प्रदान किया।।
ज्ञात रहे कि उपधान तप जैन परम्परा के एक कठिनतम तपस्या है इसमें 47 दिन तक घर परिवार को छोड़ कर मंदिर में साधु की तरह रहना होता है,,,