
मुरादाबाद में कुंदरकी के पूर्व विधायक हाजी रिजवान
के पेट्रोल पंप पर ग्राहकों और सेल्समैन के बीच मारपीट
हो गई। पूरी घटना पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद
हुई है। इसमें पंप के सेल्समैन और कुछ युवक आपस में
भिड़ते और मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
पंप के सेल्समैन की ओर से कुंदरकी थाने में घटना की
बाबत शिकायत दी गई है। इसमें युवकों पर मारपीट
करने और 12 हजार रुपए कैश लूट ले जाने का आरोप
है। सेल्समैन रवि जाटव निवासी नबादा शाहपुर थाना
बिलारी ने कुंदरकी थाने पर दी तहरीर में कहा है कि 9
जून को सुबह करीब 8 बजे एमआर पेट्रोल पंप पर आए
युवकों ने मारपीट की और कैश लूट ले गए।बता दें कि पूर्व कुंदरकी विधायक हाजी मोहम्मद
रिजवान का मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर कुंदरकी के
पास बिस्कुट फैक्ट्री पर एमआर फिलिंग स्टेशन के नाम
से पेट्रोल पंप है। रवि का कहना है कि वो इस पंप पर
सेल्समैन है। उसने पुलिस को दी शिकायत में कहा है
कि, 9 जून को सुबह 8 बजे वो ड्यूटी पर था। तभी दो
लड़के बाइक पर आए। उनके पास कैन थी। उन्होंने केन
में 500 रुपए का डीजल लिया।
केन मे डीजल कम होने की बात कहकर लड़कों ने
हंगामा शुरू कर दिया है। पंप के सेल्समैन का दावा है
कि उसने डीजल दोबारा नापकर दिखा दिया। लेकिन
तब तब लड़कों ने फोन करके अपने अन्य साथियों को
पंप पर बुला लिया था।
सेल्समैन का आरोप है कि 9-10 लड़कों ने हमलावर
होकर सेल्समैन को बुरी तरह से मारा पीटा। फोन भी
तोंड़ दिया। इसके बाद सेल्समैन की जेब में मौजूद
10-12 हजार रुपए लूट लिए और चले गए। सेल्समैन
ने दावा किया है कि मारपीट और लूटपाट करने वाले
युवकों की पहचान मनी पुत्र रामवीर सिंह, अनमोल पुत्र
अंकुश शर्मा और अश्वनी पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी गांव
जैतिया फिरोजपुर के रूप मे हुई है।
के पेट्रोल पंप पर ग्राहकों और सेल्समैन के बीच मारपीट
हो गई। पूरी घटना पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद
हुई है। इसमें पंप के सेल्समैन और कुछ युवक आपस में
भिड़ते और मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
पंप के सेल्समैन की ओर से कुंदरकी थाने में घटना की
बाबत शिकायत दी गई है। इसमें युवकों पर मारपीट
करने और 12 हजार रुपए कैश लूट ले जाने का आरोप
है। सेल्समैन रवि जाटव निवासी नबादा शाहपुर थाना
बिलारी ने कुंदरकी थाने पर दी तहरीर में कहा है कि 9
जून को सुबह करीब 8 बजे एमआर पेट्रोल पंप पर आए
युवकों ने मारपीट की और कैश लूट ले गए।बता दें कि पूर्व कुंदरकी विधायक हाजी मोहम्मद
रिजवान का मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर कुंदरकी के
पास बिस्कुट फैक्ट्री पर एमआर फिलिंग स्टेशन के नाम
से पेट्रोल पंप है। रवि का कहना है कि वो इस पंप पर
सेल्समैन है। उसने पुलिस को दी शिकायत में कहा है
कि, 9 जून को सुबह 8 बजे वो ड्यूटी पर था। तभी दो
लड़के बाइक पर आए। उनके पास कैन थी। उन्होंने केन
में 500 रुपए का डीजल लिया।
केन मे डीजल कम होने की बात कहकर लड़कों ने
हंगामा शुरू कर दिया है। पंप के सेल्समैन का दावा है
कि उसने डीजल दोबारा नापकर दिखा दिया। लेकिन
तब तब लड़कों ने फोन करके अपने अन्य साथियों को
पंप पर बुला लिया था।
सेल्समैन का आरोप है कि 9-10 लड़कों ने हमलावर
होकर सेल्समैन को बुरी तरह से मारा पीटा। फोन भी
तोंड़ दिया। इसके बाद सेल्समैन की जेब में मौजूद
10-12 हजार रुपए लूट लिए और चले गए। सेल्समैन
ने दावा किया है कि मारपीट और लूटपाट करने वाले
युवकों की पहचान मनी पुत्र रामवीर सिंह, अनमोल पुत्र
अंकुश शर्मा और अश्वनी पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी गांव
जैतिया फिरोजपुर के रूप मे हुई है।