A2Z सभी खबर सभी जिले की

भीषण बस हादसा हादसा में एक की मौत 12 लोग हुए घायल

मंडला सड़क हादसा में एक की मौत 12 लोग हुए घायल

  1. मंडला डिंडोरी से बारात लेकर जा रहे बैगा समाज के लोग हुआ हादसे का शिकार निवास के ग्वारा में भीषण सब सड़क हादसा एक व्यक्ति की मौके पर हुई मौत एक दर्जन लोग हुए घायल बस खड़े ट्रेक्टर से टकरा कर घुसी खेत में गंभीर रूप से घायल 7 लोगों को किया गया जबलपुर रेफर मंडला निवास से जबलपुर मार्ग सोमवार शाम को ग्वारा के पास भीषण सड़क हादसा हो गई हादसे में एक व्यक्ति मौत हो गई एक दर्जन लोग घायल हो गए डिंडोरी जिले के विकास खंड के ग्राम बिछिया के बैगा समाज के 30 से 40 लोग बस में  सवार थे जो मंडला जिले विकास खंड बीजाडांडी के ग्राम उदयपुर में चौंक बरसा भारत ले जा रहे थे इसी दौरान हादसा हो गया निवास थाना अंतर्गत निवास से बरेला मार्ग पर ग्वारा के पास ईट से भरी ट्रैक्टर खड़ा था जिससे कुछ मजदूर ईट उतर रहे थे इस दौरान बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क  किनारे खड़े ट्रैक्टर के पीछे से टकरा गई
Back to top button
error: Content is protected !!