A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशकुशीनगर

*दिनांक-10.06.2025, थाना विशुनपुरा*

*हिन्दू नाबालिग युवती को भगाकर धर्मांतरण कराकर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त व तीन अन्य सहयोगियों सहित कुल 04 अभियुक्त/अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार-*

थाना विशुनपुरा पर दिनांक 09.06.2025 को पीड़िता के माता द्वारा उनकी नाबालिग लड़की को भगा ले जाने आदि के संबंध में तहरीर दिया गया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए थाना विशुनपुरा पर मु0अ0सं0 172/2025 धारा 137(2) ,64,351(2) BNS व ¾ पाक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत कराया गया एवं घटना के शीघ्र अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री निवेश कटियार व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्तगण 1. मेराज पुत्र हुसैनी साकिन लोहरपट्टी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर, 2. सेराज पुत्र हुसैनी साकिन लोहरपट्टी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर, 3.मेरूद्दीन उर्फ मेराजूद्दीन अंसारी पुत्र नबीरसूल अंसारी साकिन बतरौली धुड़खड़वा थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर, व 4.हसीना खातून पत्नी हुसैनी साकिन लोहरपट्टी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर द्वारा पीड़िता को भगा कर ले जाना तथा उसका धर्म परिवर्तन कराकर उसके साथ मेराज पुत्र हुसैनी द्वारा दुष्कर्म किया गया। आज दिनांक 10.06.2025 को थाना विशुनपुरा पुलिस टीम द्वारा घटना का अनावरण करते हुए हिंदू युवती को भगाकर धर्मांतरण कराकर बलात्संग करने वाले अभियुक्त 1. मेराज पुत्र हुसैनी व सहयोगी 2. सेराज पुत्र हुसैनी, 3.मेरूद्दीन उर्फ मेराजूद्दीन अंसारी पुत्र नबीरसूल अंसारी 4.हसीना खातून पत्नी हुसैनी को गिरफ्तार किया गया तथा उपरोक्त मुकदमें में धारा 87 बीएनएस व 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुध्द धर्म संपरिवर्तन अधि0 2021 की बढ़ोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछ-ताछ का विवरण-
वादिनी की नाबालिग पुत्री को अभियुक्त मेराज पुत्र हुसैनी सा0 लोहरपट्टी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर द्वारा बहला फुसलाकर अपने सहयोगीयों की मदद से भगा ले जाना व धर्म परिवर्तन कराकर दुष्कर्म किया गया।

पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 172/2025 धारा 137(2)/87/64/351(2) बीएनएस व ¾ पाक्सो एक्ट व 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुध्द धर्म संपरिवर्तन अधि0 2021 थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर

गिरफ्तार अभियुक्तगण/अभियुक्ता–
1. मेराज पुत्र हुसैनी सा0 लोहरपट्टी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
2. सेराज पुत्र हुसैनी सा0 लोहरपट्टी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
3. मेरूद्दीन उर्फ मेराजूद्दीन अंसारी पुत्र नबीरसूल अंसारी सा0 बतरौली धुड़खड़वा थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
4. हसीना खातून पत्नी हुसैनी सा0 लोहरपट्टी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर

गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.प्र0नि0 अनिल सिंह यादव थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
2.व0उ0नि0 संतोष कुमार सिंह थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
3.उ0नि0 नागेन्द्र सिंह थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
4.का0 राजीव वर्मा थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
5.का0 राजेश मौर्या थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
6.म0का0 स्वर्णिमा सिंह थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर

 

ASHOK SHARMA KUSHINAGAR UP

कुशीनगर से अशोक शर्मा की रिपोर्ट Mobile.9519051681
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!