
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी। ग्राम पंचायत गुढ़ा अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में स्थित मां गजानन देवी जी के मंदिर प्रांगण में क्षत्रिय खंगार समाज के लोगो ने पौधारोपण किया,इस अवसर पर समाज के लोगो के अलावा आसपास रहने वाले आमजन ने भी हिस्सा लिया और पौधारोपण किया, मां गजानन देवी प्रांगण में अपने जन्मदिन के अवसर पर क्षत्रिय खंगार समाज की शिविका राय ने भी पौधारोपण किया। पौधारोपण करते समय पौधारोपण करने वाले लोगों ने बताया कि पौधारोपण करने प्राकृतिक सुन्दरता बढ़ती है। पौधारोपण कार्यक्रम के अवसर पर विशेष रूप से अनिल राय, राजपूत सिंह परिहार, नंद लाल राय, कोमल, चन्द्रभान सिंह, सरदार रवि राय, अरविंद राय , जितेन्द्र राय के अलावा समाज के लोगों ने पौधारोपण किया।