A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

नाली में गिरी भैंस स्थानीय लोगों की मदद से निकला गया

विंढमगंज सोनभद्र (राकेश कुमार कन्नौजिया)_

सोनभद्र के विंढमगंज जामा मस्जिद सलैयाडीह के सामने मेन रोड में नाले में गिरी भैंस ग्रामीणों ने एकजुट होकर मवेशी को बाहर निकाला, नाले की पटिया कई महीनो से टूटी पड़ी है।
वहीं नाले की सफाई ना होने से उसमें कीचड़ भरा हुआ है। आज नाली में एक भैंस गिर गई, जो नाले में फंस जाने से नाले से बाहर ना आ सकी। नाले में भैंस फंसे होने की सूचना लोगों को मिलने पर लोग एकत्रित होकर भैंस को निकालने का प्रयास करने लगे।
लोगों की सामूहिक शक्ति की वजह से भैंस को नाले से निकाल कर उसको मरने से बचा लिया गया। विगत कई माह पूर्व इस नाले में एक गाड़ी भी फंस गई थी, स्थानीय लोगों ने कहा बहुत ही कमजोर पटिया लगाई गई है जिससे जगह जगह टुट रही लेकिन शासन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देती पटिया सुरक्षा हेतु लगाया गया है लेकिन आए दिन दुर्घटना होती रहती है इसके बावजूद पटिया को ठीक नहीं कराया जाता है और ना ही नाली को साफ कराया जाता है शाहरूख खान ने बताया की पूर्व में भी शिकायत कर चुका हूं इस बार इस संदर्भ में तहसील दिवस में लिखित शिकायत करुंगा हम सभी कि मांग है कि जल्द से जल्द पटिया लगाया जाए मौके पर भैंस को सुरक्षित निकालने में शाहरुख खान, डब्ल्यू खां,परमा यादव, विजया यादव,अन्य लोग मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!