
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी।-8225072664- नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने नपा मकरोनिया अंतर्गत अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत सबरी सरोवर झील का रिन्युवेनेशन/ पुनरूद्धार कार्य एवं वार्ड क्र.-4, गंभीरिया में इंडोर स्टेडियम एवं बाउंड्रीबाल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता का जायजा लिया। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष मिहिलाल सहित पाषर्दगण एवं सीएमओ,नपा के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।