
महुली सोनभद्र, (राकेश कुमार कन्नौजिया)_
श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही भगवान शिव की भक्ति में डूबे श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है। गुरुवार को महुली, पोलवा,फुलवार क्षेत्र से सैकड़ों शिवभक्तों का बोल बम जत्था सुल्तानगंज के लिए रवाना हुआ। महुली बाजार से शनिचर बाजार शिवमन्दिर तक डीजे के धुन पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें महिला पुरुष,एवं बच्चों सहित सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया।
शोभायात्रा के दौरान पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया। डीजे की भक्ति संगीत और “हर हर महादेव”, “बोल बम” के गगनभेदी जयकारों से गलियाँ गूंज उठीं। श्रद्धालुओं ने केसरिया वस्त्र पहनकर, कांवर सिर पर उठाए पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।
भक्तजन छोटी गाड़ियों के माध्यम से सुल्तानगंज की ओर रवाना हुए, जहां वे उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर बाबा बैजनाथ धाम (देवघर) पहुंचेंगे और भगवान शिव एवं पार्वती को जल अर्पित करेंगे।इसके बाद बाबा बासुकीनाथ पर जल अर्पित कर अपने क्षेत्र में होने वाले फसलों के बचाव हेतु और लोगों के कल्याण की कामनाएं करेंगे।
यह यात्रा केवल धार्मिक आस्था का नहीं, बल्कि सामुदायिक एकता, सहयोग और श्रद्धा का प्रतीक बनकर उभरी है।
इस मौके पर कावरियों में प्रमोद कुमार गुप्ता,संजय गुप्ता,सोनू सेठ,ईश्वरी सोनी,अनिल गुप्ता,मुकेश गुप्ता,अभय कुमार,रामनरेश कन्नौजिया,सुनील कुमार कन्नौजिया,माधुरी गुप्ता,विमला देवी सहित सैकड़ों की संख्या में कावरिया उपस्थित थे।