
रिपोर्टर इंद्रजीत
स्थान कालावाली
विहिप मातृशक्ति – दुर्गावाहिनी द्वारा तीज मेला का आयोजन 27 जुलाई (रविवार) को
विश्व हिंदू परिषद -प्रखंड कालांवाली की मातृशक्ति व दुर्गा वाहिनी(महिला मंडल) द्वारा तीज महोत्सव ( तीसरा मेला) , 27 जुलाई 2025 (रविवार) को सायं 4.00 से 7.00 बजे तक, *गीता भवन , दादू रोड, पुरानी मंडी, कालांवाली में आयोजित किया जाएगा।
मातृशक्ति की संयोजिका श्रीमति मोनिका शर्मा ने वताया कि मेले से एक दिन पहले शनिवार को विहिप मातृशक्ति -दुर्गावाहिनी द्वारा शाम.4.00 बजे से 7.00 बजे तक श्री गीता भवन में मेहन्दी भी लगायी जाएगी,
क्योंकि इस भागा दौड़ी के युग में हमारे पुरातन त्यौहार लुप्त होते जा रहे हैं। आओ हम सब मिलकर इस हिंदू तीज त्योहार ( संध्या ) को सफल बनाने में गत वर्षो की तरह अपना पूरा सहयोग मातृशक्ति को दे,
मेले में झूले, Selfy point, गिद्धा, गीत संगीत , डोल पर डान्स, बच्चो द्वारा मस्त आइटम सहित खाने पीने के आकर्षक स्टाल आकर्षक का केन्द्र रहेगे, लकी ड्रॉ द्वारा लक्की मुटियार सहित अन्य काफी आकर्षक पुरस्कार भी महिलाओ को प्रदान किए जायेगे
तीज मेला केवल महिलाओं के लिये है, *इसमें बहन-वेटिया ही Rs 20 /_ मात्र का लकी एंट्री कार्ड लेकर ही भाग ले सकेगी