A2Z सभी खबर सभी जिले कीFinanceInsuranceTechnologyअन्य खबरेटेक्नोलॉजीधारमध्यप्रदेशलाइफस्टाइल

एवियन इन्फ्लूएन्जा (बर्ड फ्लू) रोग के बचाव रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु सलाह दी

सुरेन्द्र दुबे डिस्टिक हेड धार 24 जुलाई 25/ उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. राकेशसिंह सिसोदिया ने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा एवियन इन्फ्लूएन्जा (बर्ड फ्लू) रोग के बचाव रोकथाम एवं नियंत्रण को दृष्टिगत रखते हुये जिले में किसी भी प्रकार कि बर्ड फ्लू रोग उद्भेद की स्थिति निर्मित न हो इस हेतु पशुपालकों, आमजनता को सलाह दी जा रही है कि जिले में कही भी अप्रत्याशित पक्षियों की मृत्यु होने पर सूचना तत्काल पशुपालन विभाग कि निकटतम संस्था को दी जावें। बर्ड फ्लू रोग से डरने की आवश्यकता नहीं है, बीमार मुर्गियों के सीधे सम्पर्क में न आये, दस्ताने या किसी भी सुरक्षा साधन का इस्तेमाल करें, बीमार पक्षियों के पंख, श्लेषमा (म्युकस) और बीट को न छुयें, छुयें जाने की स्थिति में साबुन से तुरंत अच्छे तरीके से हाथ धोयें, मुर्गियों को बाड़े में रखे, बीमार अथवा अप्रत्याशित मरे हुयें पक्षियों की सूचना तत्काल पशुपालन विभाग की निकटतम संस्था को दें। ऐसा करना आवश्यक है। अच्छे से पकाये गये चिकन एवं अण्डे खाने में कोई खतरा नहीं है। बर्ड फ्लू रोग के संबंध में अनावश्यक भ्रांतियों अफवाहों से सावधान रहें, जिससे जनसमुदाय में भय व्याप्त न हो। बर्ड फ्लू रोग के संबंध में सूचना शासन के अधिकृत प्रवक्ता द्वारा दी जाती है। ‘साफ-सफाई का पूरा ध्यान स्वस्थ्य हो पक्षी, हो सुरक्षित इंसान’।

Back to top button
error: Content is protected !!