
भिंड रिपोर्टर राजबहादुर सिंह कल गोरमी थाना क्षेत्र के सुकांड गांव के पास क्वारी नदी में एक युवक के डूबने की सूचना थाना गोरमी को मिली. सुचना मिलते ही एन डी ई आर एफ और होमगार्ड की संयुक्त टीम ने रेसक्यू अभियान चलाया. लगभग 8घंटे के अथक प्रयास के बाद युवक के शव का रेसक्यू किया जा सका.ग्राम राजाराम का पुरा तहसील गोरमी निवासी इंद्रभान पुत्र श्री रामधुन गुर्जर कल नदी के तेज बहाव में बह गया था.