
110 महिला खिलाड़ियो को गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय के द्वारा दिया जा रहा नि:शुल्क खेलकूद प्रशिक्षण।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय के द्वारा 110 महिला एथलेटिक्स खिलाड़ियो को नि:शुल्क खेलकूद का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।इस संबंध मे गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय के संस्थापक सह सचिव गणेश कुमार महतो ने बताया कि खलारी पिपरवार कोलांचल क्षेत्र से वर्तमान में कूल 110 एथलेटिक्स खिलाड़ियों ने झारखंड गृह रक्षा वाहिनी (झारखंड होमगार्ड) बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन कियाहैं,इसको लेकर गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय के द्वारा प्रतिदिन सुबह शाम नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।सभी अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देने के लिए कुल चार जगहो पर सेंटर बनाया गया है,उन्होंने बताया कि अंबेडकर मैदान राय,बचरा चार नंबर खेल मैदान, स्वाधीनता स्वर्ण स्टेडियम बचरा एवं एनके स्टेडियम डकरा मे सेंटर बनाया गया है।कम संसाधनों के बीच गणेश स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा सभी अभ्यर्थियों को चारों जगहो पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।गणेश महतो ने बताया कि अब तक गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय के द्वारा खलारी पिपरवार कोलांचल क्षेत्र के खिलाड़ियो को नि:शुल्क प्रशिक्षण देकर कूल 40 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तरीय स्तर तक के खेलकूद प्रतियोगिता तक पहुँचाया गया है,जिसमे क्लब के दो एथलेटिक्स खिलाड़ियो का चयन आर्मी अग्निववीर के लिए किया गया एवं क्लब के 35 खिलाड़ियों का चयन झारखंड सरकार एवं सीसीएल के द्वारा संचालित जेएसएसपीएस खेल अकादमी रांची के लिए किया गया जो झारखंड सरकार एवं सीसीएल के द्वारा नि:शुल्क खेलकूद प्रशिक्षण,पढ़ाई,रहने के लिए छात्रावास,पौष्टिक भोजन एवं खेल किट दिया जा रहा है।इसके साथ-साथ क्लब के चार एथलेटिक्स खिलाड़ियों का चयन खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा संचालित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई सेंटर) के लिए किया गया एवं क्लब के दो बालिका क्रिकेट खिलाड़ियो का चयन झारखंड क्रिकेट टीम के लिए किया गया है।गणेश कुमार महतो ने बताया कि वह स्वंय एक स्टेट एथलेटिक्स खिलाड़ी है और काफी कठिनाईयो का सामना कर वह यहां तक पहुंचा है।12 वर्ष पहले उनके गांव में एक भी एथलेटिक्स खिलाड़ी जिला स्तर तक भी नहीं पहुंच पाया था,लेकिन अब गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय से कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक के खेलकूद प्रतियोगिता तक पहुंच कर कई मेडल प्राप्त कर कोयलांचल क्षेत्र का नाम रौशन कर चुके हैं।खेलकूद प्रशिक्षक गणेश कुमार महतो की धर्मपत्नी किरण कुमारी भी एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) प्री लेवल-वन कोच क्वालिफाइड हैं,जो वर्तमान में अपने महिला खिलाड़ियों को एथलेटिक्स प्रशिक्षण दे रही है।खेल के साथ साथ शिक्षा मे भी किरण कुमारी बीएड की पढ़ाई पूरी की है एवं वर्तमान मे एमए सेमेस्टर 4 की छात्रा है।वही गणेश कुमार महतो एएफआई प्री लेवल वन कोच क्वालिफाइड है एवं झारखंड स्टेट खोखो रेफरी भी क्वालिफाइड हैं।गणेश खेल के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में बीपीएड (शारीरिक शिक्षा) का पढ़ाई पूरा किया है। इसके साथ वर्तमान मे एमए सेमेस्टर 4 के छात्र है।गणेश एवं किरण कुमारी वर्तमान में खेल के साथ-साथ मांडर कॉलेज मांडर से एमए की पढ़ाई कर रहे है एवं वर्तमान में दोनो पति पत्नी झारखंड पब्लिक स्कूल मोहन नगर डकरा में शिक्षक के रूप मे कार्यरत है।गणेश कुमार महतो वर्ष 2017 मे चतरा मे आयोजित 16वीं उतरी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता मे एथलेटिक्स तकनीकी पदाधिकारी के रूप में योगदान दे चुके है।इसके साथ इस वर्ष 9 फरवरी 2025 में सीसीएल के द्वारा मोराहबादी मैदान में आयोजित कोल इंडिया रांची मैराथन दौड़ में एएफआई टेक्निकल ऑफिशियल के रूप में योगदान दे चुके है। उन्होंने कहा कि यदि क्लब को बेहतर सहयोग प्रदान होता है तो क्लब कईं खिलाड़ियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें आगे बढाने का काम करता रहेगा।