
डॉ० अभिषेक महाजन पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में प्रशान्त कुमार प्रसाद अपर पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन व मयंक द्विवेदी क्षेत्राधिकारी बाँसी के कुशल पर्यवेक्षण, राघवेन्द्र प्रताप यादव प्रभारी थानाध्यक्ष थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट बांसी जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा जारी वारन्ट वाद संख्या 4077/24 धारा 279,304 ए भादवि थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर से सम्बन्धित वारण्टी सन्तराम पुत्र छब्बू साकिन कठमोरवा थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार किया गया तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए सम्बन्धित न्यायालय जनपद सिद्धार्थनगर भेजा गया ।
गिरफ़्तारी वारंटी का विवरणः –
01. सन्तराम पुत्र छब्बू साकिन कठमोरवा थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण–
01.30नि0 जगत नारायन यादव थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
02. आरक्षी देवानन्द गौतम थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।