
पुरदिल नगर. स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर पुरदिलनगर में मुख्य अतिथि राकेश कुमार (इंजीनियर) एवं विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य गणों द्वारा सामूहिक रूप से ध्वजारोहण किया एवं नगर संघ चालक राधेश्याम चैचाणी एवं समिति के बन्धुओं ने दीप प्रज्वलन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।कार्यक्रम का संचालन राजन सिंह आचार्य एवं सभी अतिथियों का परिचय राकेश कुमार आचार्य ने कराया।
प्रधानाचार्य हरीशंकर शर्मा द्वारा पटका एवं श्रीमद भगवद गीता भेंट कर सभी अतिथियों का स्वागत किया।
सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, देशभक्ति गीत एवं अनेकानेक नृत्य प्रस्तुत किये गये। नृत्य नाटिका ऑपरेशन सिन्दूर देखकर सभी का मन भावुक हो गया।
विद्यालय की बहिन लीसा ने स्व निर्मित चित्र प्रधानाचार्य को भेंट किया। उक्त अवसर आनन्द गोला, राजेश कुमार चैचाणी, गौरव राठी, सुरेश चंद्र आर्य, दिनेश चंद गुप्ता शैलेश माहेश्वरी, विनीत जाखेटिया, राजेंद्र प्रकाश गुप्ता, बंटी आर्य, तरुण सोनी आशीष सोनी, रमेश पुंढ़ीर, विजय प्रकाश शर्मा, राजकुमार,सचिन दीक्षित,राजन सिंह, राकेश कुमार,हरपाल, शिशुपाल, विक्रम सिंह, अनुज कुशवाहा, प्रवीन राजपूत,प्रियंका देवी, नीरज कुशवाहा, शकुंतला देवी, विवेक देवी, ऊषा, शिवानी, तान्या, यामिनी उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।