
अजीत मिश्रा (खोजी)
बस्ती-यूपी ।। प्रभारी निरीक्षक सोनहा निरीक्षक मोतीचन्द राजभर, चौकी प्रभारी असनहरा थाना सोनहा उ0नि0 रितेश सिंह व का0 सुनील कुमार खरवार द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति बरती गयी उदासीनता, लापरवाही, शिथिलता व स्वेच्छारिता के फलस्वरूप श्रीमान पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री अभिनन्दन द्वारा तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया।
गैंगरेप का मुकदमा दर्ज न करना SHO, चौकी प्रभारी, सिपाही को पड़ा भारी। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने तीनों को तत्काल प्रभाव से किया लाइन हाजिर।पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से न लेने पर गिरी गाज हुए लाइन हाजिर।सोनहा SHO मोती चंद असनहरा चौकी प्रभारी व सिपाही लाइन हाजिर। थानेदार मोती चंद ने बरती लापरवाही शिकार बने चौकी प्रभारी और सिपाही।
लोगों की माने तो चौकी प्रभारी FIR दर्ज कराने के लिए ले गए थे थाने पर। SHO मोती चंद ने कृष्ण जन्माष्टमी का हवाला देकर नहीं लिखाया FIR । जिले में कई ऐसे थानों पर थानेदार जो मुकदमा लिखने में कर रहे मनमानी।
सूत्रों की माने कई थानों के थानेदारों पर लटक रही कार्यवाही की तलवार।