
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। झपट्टा मारकर मोबाइल की छिनैती करने वाला 6 एंड्राइड मोबाइल के साथ शाहरुख गिरफ्तार।।
संतकबीरनगर। कोतवाली पुलिस ने झपट्टा मारकर मोबाइल की छिनैती करने वाले शाहरुख को 6 एंड्राइड के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शाहरुख मूल रूप से मेहदावल थाना क्षेत्र के गुलरिया शेखापुर का निवासी है यह अक्सर मुम्बई आता-जाता रहता है। पुलिस ने शाहरुख को खलीलाबाद के एचआरपीजी कॉलेज के निकट स्थित ओपेन जिम के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया जब गिरफ्तार अभियुक्त शाहरुख से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मुंबई और खलीलाबाद में सड़क किनारे मोबाइल से बात कर रहे लोगों का मोबाइल झपट्टा मारकर छीन लेता है और ग्राहक खोज कर भेज देता है अभियुक्त के पास से जो मोबाइल बरामद हुए हैं वह मुंबई और खलीलाबाद में लोगों से बात करते समय झपट्टा मारकर सीन है तथा बचने के लिए ग्राहक खोज रहा था तभी पुलिस के गिरफ्त में आ गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का साथी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।