
सुबह 08 बजे हिन्दू युवा जनजाति संगठन की आदिवासी संस्कृति बचाओ यात्रा हुई प्रारंभ
यात्रा का उद्देश्य जनजाति समाज में चल रहे धर्मांतरण मतांतरण के खिलाफ आवाज बुलंद करना है तथा आदिवासी संस्कृति को बचाना है
खरगौन जिले के प्रेत थाना और चौकी पर देंगे ज्ञापन
यात्रा का प्रारंभ सुबह 8 बजे सिरवेल से हुआ भगवानपुरा, बिष्टान, बरूड, ऊन, सेगाव , खरगोन,बमनाला, भिकनगाव , चैनपुर, झिरन्या, के थाने और चौकी पर देंगे ज्ञापन
यात्रा के जिला संयोजक ने इस ऐतिहासिक यात्रा में हर सनातनी हिन्दू आदिवासी भाई बहनों को शामिल होना के लिए कहा। और समाज में चल रहे अवैध धर्मांतरण व अवैध शराब दहेज प्रथा डीजे पर रोक लगाने हेतु अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए कहा।
यात्रा के लिए झिरन्या से भी रवाना हुई गाडियां
तहसील अध्यक्ष के साथ झिरन्या की कार्यकारणी भी हुई रवाना झिरन्या से श्यामलाल नार्वे, श्यामलाल डावर,गोरेलाल तथा अन्य लोग हुए रवाना