A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

हिन्दू युवा जनजाति संगठन ने निकाली आदिवासी संस्कृति बचाओ यात्रा

हिन्दू युवा जनजाति संगठन की आदिवासी संस्कृति बचाओ यात्रा के लिए झिरन्या से हुए रवाना

सुबह 08 बजे हिन्दू युवा जनजाति संगठन की आदिवासी संस्कृति बचाओ यात्रा हुई प्रारंभ

यात्रा का उद्देश्य जनजाति समाज में चल रहे धर्मांतरण मतांतरण के खिलाफ आवाज बुलंद करना है तथा आदिवासी संस्कृति को बचाना है

खरगौन जिले के प्रेत थाना और चौकी पर देंगे ज्ञापन

 

यात्रा का प्रारंभ सुबह 8 बजे सिरवेल से हुआ  भगवानपुरा, बिष्टान, बरूड, ऊन, सेगाव , खरगोन,बमनाला, भिकनगाव , चैनपुर, झिरन्या, के थाने और चौकी पर देंगे ज्ञापन

यात्रा के जिला संयोजक ने इस ऐतिहासिक यात्रा में हर सनातनी हिन्दू आदिवासी भाई बहनों को शामिल होना के लिए कहा। और समाज में चल रहे अवैध धर्मांतरण व अवैध शराब दहेज प्रथा डीजे पर रोक लगाने हेतु अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए कहा।

यात्रा के लिए झिरन्या से भी रवाना हुई गाडियां

तहसील अध्यक्ष के साथ झिरन्या की कार्यकारणी भी हुई रवाना झिरन्या से श्यामलाल नार्वे, श्यामलाल डावर,गोरेलाल तथा अन्य लोग हुए रवाना

AKSHAY JAISWAL KHARGONE MP

Hi my name is Akshay jaiswal My educational qualifications bachelor of journalism and mass communication, Master of journalism and mass communication, for DAVV University
Back to top button
error: Content is protected !!