*◼️ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के साथ खड़े हुए सिंधिया, स्थानीय प्रशासन से कहा कि हर किसान को राहत राशि मिलनी चाहिए*
ग्वालियर। प्रदेश में बिन मौसम भारी बारिश और ओला वृष्टि से कई हिस्सों में किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। इस स्थिति को देखते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर किसानों के हित के लिए खड़े हुए हैं। मंत्री सिंधिया ने गुना और शिवपुरी प्रशासन और मध्य प्रदेश शासन से बात कर यह निर्देश दिए कि ओला वृष्टि के लिए हो रहे सर्वे में कोई भी गांव छूटने नहीं चाहिए और सभी प्रभावित किसानों को राहत राशि समय पर मिलनी चाहिए।
पिछले वर्ष भी जब ओला वृष्टि हुई थी तो उन्होंने न सिर्फ अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देकर हर किसान तक राहत राशि पहुंचाया था बल्कि स्वयं किसानों से मिलने भी गए थे। सिंधिया ने कहा कि मार्च 2024 में आने वाले दिनों में वह प्रभावित क्षेत्रों के गांवों का स्वयं दौरा करेंगे।