A2Z सभी खबर सभी जिले कीराजस्थान

सांवलिया सेठ की नगरी में वाटर लेजर शो की सौगात:

भक्त देख-सुन पाएंगे सांवरा सेठ की कहानी, मंदिर के भी इतिहास जान पाएंगे*

👇👇
*सांवलिया सेठ की नगरी में वाटर लेजर शो की सौगात: भक्त देख-सुन पाएंगे सांवरा सेठ की कहानी, मंदिर के भी इतिहास जान पाएंगे*

चित्तोडगढ| मेवाड़ के कृष्णधाम में अब भक्त भगवान सांवरा सेठ की कहानी वाटर लेजर शो के जरिए देख पाएंगे। इस 38 मिनट की लेजर शो के माध्यम से 600 लोग बैठकर रंग-बिरंगे जल तरंगों के साथ सांवलिया सेठ मंदिर के इतिहास के बारे में जान पाएंगे। यह प्रोजेक्ट लगभग 4 सालों से अटका हुआ था। लेकिन गुरुवार को 18 करोड़ के इस प्रोजेक्ट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल लोकार्पण किया। भक्तों के लिए यह एक बड़ी सौगात होगी।
केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन और प्रसाद योजना के अंतर्गत राज्य के कई मंदिरों और धार्मिक स्थलों के कार्यों का आज लोकार्पण हुआ। मंडफिया स्थित श्री सांवलिया जी में आध्यात्मिक सर्किट योजना के तहत अत्याधुनिक तकनीक से बना वाटर लेजर शो का उद्घाटन हुआ। भक्त जनों को लेजर शो के अलावा रेस्ट हाउस, आर्ट गैलरी या कैफेटेरिया की भी सौगात मिली है। भाजपा और कांग्रेस के राजनीतिक कारणों से यह प्रोजेक्ट काफी लंबे समय से अटका रहा लेकिन अब राजस्थान में भी डबल इंजन की सरकार होने के कारण आखिरकार इसका उद्घाटन हो ही गया।

*पहली ऐसी सरकार जिसने सांवरा सेठ के नाम से दिए रुपए*

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने बताया कि 18 करोड़ की लागत से आध्यात्मिक सर्किट में भारत सरकार ने लेजर शो का उद्घाटन किया है। इसके अलावा कैफेटेरिया, आर्ट गैलरी जैसी कई यात्री सुविधा भी शुरू की गई हैं। मैं सोचता हूं पहले ऐसा जमाना था कि सांवरा सेठ का पैसा सरकारों के पास जाता था। पहली बार ऐसी सरकार आई जिसने 18 करोड रुपए सांवरा सेठ के नाम पर दिया है, ताकि यहां पर डेवलपमेंट हो और अन्य सुविधाएं भी भक्तों को मिले।

*सीता माता सेंचुरी में भी होगा डेवलपमेंट*

आने वाले समय में चित्तौड़गढ़ में नगर वन योजना का प्रोजेक्ट करीब करीब मंजूर हो चुका है और शीघ्र ही टेंडर होगा। इसके अलावा सीता माता अभ्यारण में माता सीता के मंदिर को टूरिस्ट सर्किट में ले लिया गया है जिसके लिए 4.25 करोड रुपए मंजूर हो चुके हैं। केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा क्षेत्र में विकास के कई कार्य करवाए गए और आने वाले दिनों में और भी कई योजनाएं देखने को मिलेगी। देश के विभिन्न स्थानों से आने वाले भक्तों को भगवान सांवरिया सेठ के दर्शन के साथ लेजर शो को देख कर यहां के इतिहास को जानने का मौका मिलेगा। इस प्रोग्राम में जिला कलेक्टर आलोक रंजन, जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली, कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, भाजपा जिला अध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट के साथ बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और मंदिर मंडल के पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!