कटनी। सड़क पर पैदल जा रहे एक युवक को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर मैहर से कटनी की ओर आ रहा पिकअप वाहन पलट गया। हादसे में पिकअप चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि जिस युवक को पिकअप ने टक्कर मारी वह सुरक्षित बच गया। घटनाक्रम की जानकारी देते हुए कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया गत 6 फरवरी की शाम लगभग 4 बजे मैहर से कटनी की ओर आ रहे एक पिकअप सवार ने कटनी मैहर मार्ग पर यादव ढाबा एवं बडेरा मोड़ के बीच सड़क पर पैदल जा रहे एक युवक को टक्कर मारते हुए नियंत्रण खो दिया। घटना में अनियंत्रित पिकअप पलट गया। जिससे पिकअप चालक अमदरा थाना अंतर्गत ग्राम पाला निवासी 33 वर्षीय श्याम बिहारी पिता देवराज यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना में पिकअप ने जिस युवक को टक्कर मारी वह बाल बाल बच गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।